sadharm meaning in hindi

सधर्म

सधर्म के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सधर्म के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • समान गुण, धर्म, स्वभाव या क्रिया वाला, एक ही प्रकार का

    उदाहरण
    . पड़ोसी ने दोनों बच्चों के लिए सधर्म कपड़े ख़रीदे हैं।

  • तुल्य, समान

    उदाहरण
    . तुम्हारे जैसे सधर्म इंसान मिलने दुर्लभ होते हैं।

  • किसी व्यक्ति की दृष्टि से उसी के धर्म का अनुयायी, समान संप्रदाय या जाति का

    उदाहरण
    . यह सधर्म लोगों की बस्ती है।

  • समान कर्तव्यों वाला

    उदाहरण
    . तुम और मैं एक जैसे दायित्व निभाने वाले सधर्म व्यक्ति हैं।

  • पुण्य करने वाला या जो पुण्य करता हो, पुण्यात्मा

    उदाहरण
    . सधर्म व्यक्ति का जीवन आनंदित रहता है।

  • चित्त में सद्वृत्ति या अच्छी नीयत रखने वाला, चोरी या छल-कपट न करने वाला, सच्चा और सरल

    उदाहरण
    . सधर्म व्यक्ति सम्मान का पात्र होता है।

सधर्म के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • (a) co-religionist
  • who follows the same religion

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा