सड़ियल

सड़ियल के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

सड़ियल के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • निकृष्ट, सड़ा हुआ जैसा, खराब, अत्यंत निम्न कोटि का

Adjective

  • rotten,decayed.

सड़ियल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • सड़ा हुआ, गला हुआ
  • निकम्मा, रद्दी, खराब
  • नीच, तुच्छ, जैसे,— सड़ियल आदमी, सड़ियल एक्का, सड़ियल तसवीर
  • जो खराब हो गया हो
  • अच्छा का उल्टा या विपरीत
  • बिल्कुल निम्न या निकृष्ट कोटि का
  • जला-भुना उत्तर देने वाला
  • निकम्मा; रद्दी; ख़राब
  • नीच; तुच्छ
  • सड़ा हुआ; गला हुआ
  • सड़ा या गला हुआ, पुराना, बेढंगा, रद्दी; ख़राब, बहुत ही निकम्मा, निम्न कोटि का या रद्दी, दक़यानूसी, बदकार, आवारा, निकम्मा, नीच, तुच्छ

सड़ियल के कन्नौजी अर्थ

  • सड़ा, गला हुआ, खराब, बेकार, रद्दी

सड़ियल के मालवी अर्थ

सडियल

विशेषण

  • सड़ा हुआ, निकृष्ट, रद्दी, खराब, दुबलापतला, मरियल।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा