सफल

सफल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सफल के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • सिद्ध, सार्थक

Adjective

  • successful.

सफल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • successful
  • effective
  • fruitful

सफल के हिंदी अर्थ

सफ़ल

विशेषण

  • जिसमें फल लगा हो , फल से जिसका कुछ परिणाम हो , जो व्यर्थ न जाय , सार्थक , युक्त

    उदाहरण
    . तुम्हारा परिश्रम सफ़ल हो गया।

  • पूरा होना

    उदाहरण
    . मनोरथ सफ़ल होना

  • कृतकार्य , कामयाब , जिसका प्रयोजन सिद्ध हुआ हो
  • अंडकोश युक्त , जो बधिया न हो
  • जिसने प्रयत्न करके कार्य या उद्देश्य सिद्ध कर लिया हो

    उदाहरण
    . प्रत्येक सफल आदमी के पीछे कोई न कोई औरत अवश्य होती है ।

  • जो लाभ, यश आदि की दृष्टि से ठीक हो या सही उपयोग में हो
  • जिसका फल या परिणाम हो या हुआ हो
  • जिसने उद्देश्य सिद्ध कर लिया हो; कामयाब; पूर्णकाम; पूर्णमनोरथ
  • फलवाला; फलयुक्त; सार्थक
  • (कार्य) जिसका उद्दिष्ट फल या परिणाम हुआ हो। जैसे-परिश्रम सफल होना

सफल के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • सार्थक, फलसहित, कार्य सिद्ध

सफल के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • कामयाब

सफल के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • कृतकार्य, उत्तीर्ण , सार्थक , फलप्रद

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा