सफेदा

सफेदा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

सफेदा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक लम्बा पेड़, जिसका तना सफेद सा दिखलाई पड़ता है

सफेदा के हिंदी अर्थ

सफ़ेदा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जस्ते का चूर्ण या भस्म जो दवा तथा लोहे, लकड़ी आदि पर रँगाई के काम में आता है
  • सफे़द चमड़ा जो जूते आदि बनाने के काम में आता है
  • एक प्रकार का आम जो लखनऊ के आस-पास होता है

    उदाहरण
    . यह बहुत बढ़िया आम माना जात है।

  • एक प्रकार का बड़ा और बढ़िया ख़रबूज़ा
  • पंजाब और कश्मीर में होने वाला एक बहुत ऊँचा पेड़

    विशेष
    . यह वृक्ष खंभे के तरह एकदम सीधा ऊपर जानेवाला पेड़ है जिसकी छाल का रंग सफे़द होता है। इसकी लकड़ी सजावट के सामान बनाने के काम में आती है। इसे यूकेलिप्टस के नाम से भी जाना जाता है।

  • एक प्रकार का बहुत लम्बा वृक्ष जिसकी कलियों और फलों से निकलने वाला सुगंधित तेल दवा के काम में आता है

    उदाहरण
    . वह सफ़ेदा पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है ।

  • जस्ते का चूर्ण जो दवा के काम में आता है

    उदाहरण
    . वैद्य ने बाज़ार से सफेदा मँगाया ।

  • एक प्रकार का बहुत बढ़िया आम
  • सफेदा आम का वृक्ष
  • एक बहुत लंबा सफ़ेद तने वाला वृक्ष; नीलगिरि वृक्ष; (यूकलिप्टस)
  • पेंट-वार्निश उद्योग में सफ़ेद रंग बनाने के काम आने वाला एक रासायनिक पदार्थ

सफेदा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रसिद्ध आम जो सफे़द रंग का होता है
  • एक सफे़द मसाला जो लकड़ी आदि में लगता है

सफेदा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जिंक ऑक्साइड तथा तारपीन के तेल की लुग्दी, सफे़द वार्निश, पेंट

सफेदा के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का बहुत लंबा पेड़, यूकेलिप्टस
  • दरी आदि पर बिछाने की बड़ी चादर
  • एक प्रकार का आम
  • एक प्रकार का ख़रबूज़ा
  • पोताई करने का एक साधन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा