sah-devaa meaning in hindi

सहदेवा

  • स्रोत - संस्कृत

सहदेवा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सहदेई , पीतपुष्पी , विशेष दे॰ 'सहदेई'
  • बरियारा , बला
  • दंडोत्पल
  • अनंतमूल , शारिवा
  • सहहँटी , सर्पाक्षी
  • प्रियंगु
  • नील
  • सोनबली नामक वनस्पति जो भारतवर्ष में प्रायः सभी प्रांतों में पाई जाती है

    विशेष
    . यह क्षुप जाति की वनस्पति है । इसकी ऊँचाई दो फुट तक होती है । इसकी डंड़ी के नीचे के भाग में पत्ते नहीं होते । पत्ते दो से चार इंच तक चौड़े, गोल और सिरे पर कुछ तिकोने होते है । इनकी डंडियाँ १-२ इंच लंबी होती हैं । फूल छोटे होते हैं । यह वनस्पति औषध के काम में आती है ।

  • उग्रसेन के छोटे भाई देवक नामक यदुवंशी की एक पुत्री और वसुदेव की पत्नी का नाम

    उदाहरण
    . सहदेवा देवकी की सगी बहन थीं और कंस की चचेरी बहन ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा