सहज

सहज के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सहज के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • easy, simple
  • spontaneous
  • straightforward
  • ingenuous: innate, natural
  • congenital

सहज के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सहोदर भाई, सगा भाई, एक माँ का जाया भाई
  • निसर्ग, स्वभाव
  • ज्योतिष में जन्म लग्न से तृतीय स्थान, भाइयों और बहनों आदि का विचार इसी स्थान को देखकर किया जाता है
  • जीवन्मुक्ति

विशेषण

  • बिना किसी प्रकार की बनावट के आप से आप या स्वाभाविक रूप से मुँह से निकला हुआ (कथन), स्वभाविक, स्वभावोत्पन्न, प्राकृतिक, जैसे,—काटना तो साँपों का सहज स्वभाव है
  • साधारण
  • जो किसी के साथ उत्पन्न हुआ हो; जन्मजात
  • सरल, सुगम, आसान, जैसे,—जब तुमसे इतना सहज काम भी नहीं हो सकता, तब तुम और क्या करोगे
  • साथ साथ उत्पत्र होनेवाला

सहज के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • आसान, सीधा

सहज के बुंदेली अर्थ

संज्ञा

  • सामान्य स्थिति, वि. होते हुए भी सं. रूप में प्रयुक्त

सहज के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • सगा भाई , सहोदर भ्राता ; स्वभाव
  • सामान्य , साधारण , सुगम , सरल ; प्राकृतिक

    उदाहरण
    . नाभि हृद रोमावलि अलि चले सहज सुभाव ।

सहज के मैथिली अर्थ

सहज सम्प्रदाय

विशेषण

  • स्वत: उत्पन्न, स्वाभाविक, प्राकृत, अकृत्रिम
  • सरल, आयासनिरपेक्ष (काज)

क्रिया-विशेषण

  • मोफ्त

संज्ञा

  • सहायता, दान

  • सिद्ध सम्प्रदाय

Adjective

  • inborn, innate, natural.
  • easy, effortless.

Adverb

  • free,

    उदाहरण
    . m2 ex gratia.


Noun

  • grant

    उदाहरण
    . m2 ex gratia.


  • a religious cult of neo-Buddhists.

सहज के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सहज, स्वाभाविक, सरल प्रकृति।

अन्य भारतीय भाषाओं में सहज के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

पैदाइशी - پیدائشی

आसान - آسان

पंजाबी अर्थ :

सहिज - ਸਹਿਜ

गुजराती अर्थ :

सहज - સહજ

स्वाभाविक - સ્વાભાવિક

अनायास - અનાયાસ

कोंकणी अर्थ :

जल्मजात

सहज

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा