sahastrabaahu meaning in hindi

सहस्त्रबाहु

  • स्रोत - संस्कृत

सहस्त्रबाहु के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिव
  • कार्त्तवीर्यार्जुन, जिसके विषय में पुराणों में कई कथाएँ हैं

    विशेष
    . यह क्षत्रिय राजा कृतवीर्य का पुत्र था । इसका दूसरा नाम हैहय था । इसकी, राजधानी माहिष्मती में थी । एक बार यह नर्म्दा में स्त्रियों सहित जलक्रीड़ा कर रहा था । उस समय इसने अपनी सहस्त्र भुजाओं से नदी की धारा रोक दी जिसके कारण समीप में शिवपूजा करते हुए रावण की पूजा में विध्न पड़ा । उसने क्रोद्ध होकर इससे युद्ध किया, पर परास्त हुआ । एक बार यह अपनी सेना सहित जमदग्���ि मुनि के आश्रम के निकट ठहरा था । मुनि के पास कपिला कामधेनु थी । उन्हों ने कार्त्तिकेय का अच्छी तरह से आदर किया । राजा ने लालच में आकर मुनि से कामधेनु छीन ली । जमदग्नि ने राजा को रोका और वे मारे गए । कार्त्तिकेय गौ लेकर चला पर वह स्वर्ग चली गई । परशुराम उस समय आश्रम में नहीं थे । लौटने पर उन्होंने अपने पिता के मारे जाने का हाल सुना, तो उन्होंने कार्त्तिकेय को मार डालने की प्रतिज्ञा की और अंत में मार भी डाला ।

  • विष्णु का एक नाम (को॰)
  • राजा बलि के सबसे बड़े पुत्र बाणासुर का नाम

सहस्त्रबाहु के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा