सहिदानी

सहिदानी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सहिदानी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • पहचान , चिन्ह , निशानी

    उदाहरण
    . कछु इक अंगनि की सहिदानी मेरी दृष्टि परी ।

सहिदानी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a memento

सहिदानी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चिह्न, पहचान, निशान

    उदाहरण
    . जारि वारि कै विधूम वारिधि बुताई लूम नाइ माथो पगनि भो ठाढो कर जोरि कै । मातु कृपा कीजै सहिदानी दीजै सुनि सिय दीन्ही है असीस चारु चूड़ामनि छोरि कै । . सुनो अनुज इह बन इतननि मिली जानकि प्रिया हरी । कुछ इक अंगनि की सहिदानी मेरी दृष्टि परी । कटी केहरि कोकिल वाणी अरु शशि मुख प्रभा खरी । मृग मूसी नैनन की शोभा जाहि न गुप्त करी ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा