सहिजन

सहिजन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सहिजन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • name of a tree

सहिजन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का बड़ा वृक्ष जो भारत के प्राय: सभी प्रांतों में उत्पन्न होता है, पर अवध में अधिक देखा जाता है , शोभांजन , मुनगा

    विशेष
    . इसकी पाल मोटी होती है, पर लकड़ी अधिक कड़ी नहीं होती । पत्ते गुलतुर्रा के पत्तों की तरह होते हैं । कर्तिक मास से वसंत ऋतु के आरंभ तक इसमें फूल रहते हैं । इसके फूल एक इंच के घेरे में गोलाकार सफेद रंग के होते हैं और बहुत से एक साथ गुच्छे में लगते हैं । इसके फल दस इंच से बीस इंच लंबी फलियों के आकार के होते हैं जिनकी मोटाई एक अंगुल से अधिक नहीं होती । ये फल तरकारी के काम में आते हैं । इसके बीज सफेद रंग के और तिकोने होते हैं । बीजों से उत्पन्न होने के अतिरिक्त यह डाल लगा देने से भी लग जाता है और शीघ्र फलने लगता है । यह ओषधि के काम में भी लाया जाता है । कहीं कहीं नीले रंग के फूलोंवाला सहिजन भी पाया जाता है ।

सहिजन के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सहिजन के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • एक पेड़ जिसकी फली की तरकारी बनती है

    उदाहरण
    . सहिजन अति फूलै तऊ डार पात की हानि

सहिजन के कन्नौजी अर्थ

  • एक वृक्ष जिसकी फलियों की तरकारी बनती है

सहिजन के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की तरकारी वाला कन्द, शलजम

सहिजन के मैथिली अर्थ

  • दे. मुनिगा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा