सैका

सैका के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सैका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक सौ बोझों का ढेर

सैका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घड़े की तरह का मिट्टी का एक बरतन जिससे कोल्हू से गन्ने का रस निकालकर कड़ाहे में डाल देते हैं
  • दस ढोंके
  • एक सौ पूले
  • मिट्टी का छोटा बरतन जिससे रेशम रँगने का रंग ढाला जाता है
  • खेत से कटकर आई हुई रबी की फसल का अटाला, राशि

सैका के अवधी अर्थ

  • दे० सइका

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा