sailaa meaning in hindi
सैला के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लकड़ी की गुल्ली या पच्चड़ जो किसी छेद या संधि में ठोका जाए, किसी छेद में डालने या फँसाने का टुकड़ा
- लकड़ी की बड़ी मेख, खूँटा
- लकड़ी का छोटा डंडा या मेख जो हल के जूए के दोनों सिरों के छेदों में इसलिए डालते हैं जिसमें जूआ बैलों के गले में फँसा रहे, लकड़ी की वह खूँटी जो बैलगाड़ी में कंधावार के पास दोनों ओर लगी होती है और जिसके कारण बैल अपनी गरदन इधर-उधर नहीं कर सकता
- वह मुँगरी जिससे कटी हुई फ़सल के डंठल को दाना झाड़ने के लिए पीटते हैं
- नाव की पतवार की मुठिया
संज्ञा, पुल्लिंग
- चीरा हुआ टुकड़ा, चैला, जैसे—लकड़ी का सैला
सैला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसैला के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जूए के सिरे पर लगाई जाने वाली खूँटी
सैला के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- देखिए : 'सनकुटिया', सडैरो
सैला के मगही अर्थ
संज्ञा
- देखिए : 'समइल'
सैला के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक प्रकार का बाघ
- देखिए समैला
Noun
- a kind of Tiger
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा