sailaa meaning in maithili
सैला के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक प्रकारक बाघ
- दे. समैला
Noun
- a kind of figer.
सैला के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लकड़ी की गुल्ली या पच्चड़ जो किसी छेद या संधि में ठोंका जाय, किसी छेद में डालने या फँसाने का टुकड़ा, मेख
- लकड़ी का छोटा डंडा या मेख
- लकड़ी का छोटा डंडा या मेख जो हल के जूए के दोनों सिरों के छेदों में इसलिये डालते हैं जिसमें जूआ बैलों के गले में फँसा रहे
- नाव की पतवार की मुठिया
- वह मुँगरी जिससे कटी हुई फसल के डंठल दाना झाड़ने के लिये पीटते हैं
संज्ञा, पुल्लिंग
- चीरा हुआ टुकड़ा, चैला, जैसे,—लकड़ी का सैला
सैला के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जुएँ के सिरे पर लगायी जाने वाली खूँटी
सैला के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दे. सनकुटिया, सडैरो
सैला के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. 'समइल', दे. 'तरसइल'
सैला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा