सैलानी

सैलानी के अर्थ :

सैलानी के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; विशेषण

  • जो बहुत अधिक सैर करता हो, सैर करने वाला, घुमक्कड़

    उदाहरण
    . ताजमहल देखने के लिए हर साल लाखों सैलानीआते हैं।

  • सैर का शौक़ीन, मनमाना घूमने वाला
  • आनंदी, मनमौजी
  • बहाव संबंधी

सैलानी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सैलानी के अवधी अर्थ

विशेषण

  • मौजी

सैलानी के कन्नौजी अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • घुमक्कड़
  • शैर करने का शौक़ीन

अरबी ; विशेषण

  • जो बहुत अधिक सैर करता हो, सैर करने वाला, घुमक्कड़

    उदाहरण
    . ताजमहल देखने के लिए हर साल लाखों सैलानीआते हैं।

  • आनंदी, मनमौजी

सैलानी के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • घुमक्कड़, यायावर
  • सैर-सपाटा के शौक़ीन

  • घुमक्कड़, यायावर
  • सैर-सपाटा के शौक़ीन

Adjective

  • a wanderer, a traveller, a tourist.

  • a wanderer, a traveller, a tourist.

सैलानी के बुंदेली अर्थ

  • मनमाना घूमने-फिरने वाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा