सजाति

सजाति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सजाति के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जाति के

सजाति के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • of one and the same caste/class
  • homogeneous

सजाति के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • एक जाति का, समान जाति का

    उदाहरण
    . वे तो हमारे सजाति ही हैं। . ये दोनों वृक्ष सजाति हैं।

  • (पदार्थ) जो एक ही प्रकार, प्रकृति या स्वरूप के हों, समान, तुल्य

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह बालक जो एक ही जाति के माता-पिता से उत्पन्न हो
  • एक ही जाति या वर्ग के लोग

    उदाहरण
    . उसने अपने सारे सजातियों को लाकर इस गाँव में बसा दिया।

सजाति के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • एक जाति/वर्ण, वर्ग का

सजाति के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अपनी जाति के लोग

Noun, Masculine

  • one of same caste/class

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा