सज्जा

सज्जा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सज्जा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • embellishment, decoration, adorning
  • dressing-up
  • equipment
  • lay out

सज्जा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चारपाई, शय्या
  • साज-समान; सजाने की सामग्री; सजावट के उपकरण, सजाने की क्रिया या भाव, सजावट
  • चारपाई, तोशक, चादर आदि वे सामान जो किसी के मरने पर उसके उद्देश्य से महापात्र को दिए जाते हैं, विशेष दे॰ 'शय्यादान'
  • वेशभूषा, परिधान
  • युद्ध का उपकरण, सैनिक साजसमान, शस्त्र, कवच आदि
  • साज

विशेषण

  • दाहिना, (पश्चिम)

सज्जा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सज्जा के गढ़वाली अर्थ

सिज्या

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शय्या; बिस्तर

Noun, Feminine

  • bed,bedstead.

सज्जा के ब्रज अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • वेष-भूषा, सजावट ; शय्या , सेज; वर्म , कवच
  • दाहिना

सज्जा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तैआरी
  • सजावट,प्रसाधन
  • सेज

Noun

  • preparation.
  • decoration, make-up.
  • bed.

अन्य भारतीय भाषाओं में सज्जा के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

साज़ो-सामान - سازو سامان

पंजाबी अर्थ :

साज-समान - ਸਾਜ-ਸਮਾਨ

गुजराती अर्थ :

साज-सामान - સાજ-સામાન

कोंकणी अर्थ :

साज-सजोवप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा