sakhii sampradaay meaning in hindi
सखी संप्रदाय के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वैष्णवों का एक संप्रदाय, निंबार्क मत की एक शाखा
विशेष
. इस संप्रदाय में भगवत्प्राप्ति के लिए गोपीभाव को एकमात्र उन्नत साधन माना गया है। इसके प्रवर्तक स्वामी हरिदास जी (जन्म सं० 1441 वि०) हैं। यह संप्रदाय निंबार्क मत की ही एक अवांतर शाखा है। इस संप्रदाय में भक्त अपने आपको श्रीकृष्ण की सखी मानकर उसकी उपासना तथा सेवा करते और प्रायः स्त्रियो के भेष में रहकर उन्हीं के आचारों, व्यवहारों आदि का पालन करते हैं।
सखी संप्रदाय के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a sect of Vaishṉāvas wherein the devotee considers himself to be his deity's spouse
- hence सखी भाव this type of devotion
सखी संप्रदाय के मैथिली अर्थ
सखी-सम्प्रदाय
संज्ञा, पुल्लिंग
- वैष्णव संप्रदाय की एक शाखा जिसमें भक्त (पुरुष भी) अपने आपको भगवान कृष्ण की सखी मानकर उन्हें पूजते हैं
Noun, Masculine
- a branch of Vaishnava cult in which devotee (even male one) worship his deity Lord Krisna as his husband.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा