सखी

सखी के अर्थ :

सखी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • महिला मित्र, सहेली, सहचरी, संगिनी
  • साहित्य ग्रंथों के अनुसार वह स्त्री जो नायिका के साथ रहती हो और जिससे वह अपनी कोई बात न छिपावे

    विशेष
    . सखी का चार प्रकार का कार्य होता है—मंडन, शिक्षा, उपालंभ और परिहास।

    उदाहरण
    . राजकुमारी अपनी सखी के साथ उद्यान में वार्तालाप कर रही थीं ।

  • एक प्रकार का छंद जिसके प्रत्येक चरण में १४ मात्राएँ और अंत में एक मगण या एक यगण होता है , इसकी रचना में आदि से अंत तक दो दो कलें होती हैं—२ + २ + २ + २ + २ + २ और कभी कभी २ + ३ + ३ + २ + २ + २ भी होता है और विराम ८ और ६ पर होता है , विरामभेद के अनुसार कवियों ने इसके दो भेद किए हैं—(१) विजात और (२) मनोरम

    उदाहरण
    . सखी के प्रत्येक चरण में चौदह मात्राएँ एवं अंत में एक मगण या यगण होता है ।

  • नाटक आदि में नायिका की सहचरी

सखी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a (female) friend, (female) companion

सखी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सहचरी, मित्रता

सखी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मित्र; -जोराइब, एक रस्म जिसमें लड़कियाँ या स्त्रियाँ पानी में जाकर सखी होने की प्रतिज्ञा करती और एक पान के बीड़े को आधा- आधा काटकर खाती हैं; ऐसी सखियाँ एक दूसरे का नाम नहीं लेतीं

सखी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • स्त्री-मित्र

सखी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • संगिनी, सहेली

सखी के ब्रज अर्थ

  • सहेली , संगिनी , सहचरी , गुइयाँ

सखी के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • स्त्री की स्त्री मित्र, सहेली; पुरुष की स्त्री मित्र; कृष्णभक्तों का एक संप्रदाय जो अपने को श्रीकृष्ण की सखी या पत्नी मानकर भक्ति करते हैं, सखी संप्रदाय

सखी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • महिला मित्र (विशेषत: महिला का महिला मित्र)

Noun

  • woman companion.

सखी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • सखी, सहेली, सुखी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा