सखरा

सखरा के अर्थ :

सखरा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • खारा, क्षारयुक्त
  • निखरा का उलटा, दे॰ 'सखरी'

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह भोजन जो घि में न पकाया गया हो, कच्ची रसोई, दे॰ 'सखरी'

सखरा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सखरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • food cooked in water (as opposed to निखरा i.e. cooked in or with ghee)

सखरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जल में पकाया हुआ भाजन, कच्ची रसोई

सखरा के ब्रज अर्थ

सखरी

विशेषण

  • दाल, भात, रोटो आदि की रसोई , वह रसोई जो चौके में बैठकर ही खाई जा सके

    उदाहरण
    . जेंइ रहे सखरी मंगाई अति रस घृत भीनें ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा