सकता

सकता के अर्थ :

सकता के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शक्ति, ताकत, बल
  • सामर्थ्य

    उदाहरण
    . मिट्टी के बासन को इतनी सकता कहाँ जो अपने कुम्हार के करतब कुछ ताड़ सके । सच है जो बना हो सो अपने बनानेवाले को क्या सराहे ।


अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का मानसिक रोग जिसमें रोगी बेहोश हो जाता है , बेहोशी को बीमारी
  • विराम , यति

सकता से संबंधित मुहावरे

  • सकता पड़ना

    छंद में यतिभंग दोष होना

  • सकते का आलम

    विस्मय से मुग्ध होने की स्थिति , स्तब्ध या ठक होना

  • सकते की हालत

    भय आश्चर्य आदि से स्तब्ध या निःसंज्ञ होने की स्थिति , बेहोशी की सी स्थिति

सकता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • state of being confounded/flabbergasted, awe

सकता के मगही अर्थ

विशेषण

  • दबाव; विवाद, झंझट; निर्णय न ले सकने की स्थिति

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा