सलामत

सलामत के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

सलामत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • सब प्रकार को आपत्तियों से बचा हुआ रक्षित , जैसे, — घर तक सलामत पहुँचे, तब समझना
  • जीवित और स्वस्थ , तंदुरुस्त और जिंदा , जैसे, -आप सलामत रहैं; हमें बहुतेरा मिला करेगा
  • कायम , बरकरार , जैसे,— सिर सलामत रहे, टोपियाँ बहुत मिलेंगी
  • अखंड, अक्षत
  • विपदा या हानि से बचा हुआ सुरक्षित; महफ़ूज़
  • सकुशल
  • पूर्ण; पूरा
  • (व्यक्ति) जो जीवित तथा कुशलपूर्वक हो
  • (वस्तु) जो रक्षित या अच्छी दशा में हो

क्रिया-विशेषण

  • कुशलपूर्वक, खैरियत से
  • अच्छी तरह से या कुशलता के साथ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शामिल या पूरा होने का भाव, अखंडित और संपूर्ण होने का भाव

सलामत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • safe, sound, secure, well

सलामत के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग

  • बचाव, रक्षा. 2. कुशल
  • सुरक्षित, स्वस्थ. 2. अखंड, साबित

सलामत के मगही अर्थ

संज्ञा

  • परस्पर मिलना-जुलना, आपसी बोलचाल, सलाम-दुआ का संबंध

सलामत के मालवी अर्थ

विशेषण

  • सकुशल, स्वस्थ |

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा