samaadhi meaning in bundeli
समाधी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- समाधि, चिता-स्थल पर बनाया गया स्मारक
समाधी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- trance
- intense meditation
- a tomb
समाधी के हिंदी अर्थ
समाधि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
'समाधान', (क्व॰)
उदाहरण
. ब्याधि भूत जनित उपाधि काहू खल की समाधि कीजै तुलसी को जानि जन फुर कै । - किसी विषय या विचार पर पूर्ण एकाग्र होने की स्थिति; विषय मुक्त चित्त दशा
- समर्थन
- ईश्वर के ध्यान में लीन होना
- नियम
- योगक्रिया का अंतिम चरण
- ग्रहण करना , अंगीकार
- ऐसा स्मारक जहाँ कोई मृतक या उसकी अस्थियाँ गड़ी हों
- ध्यान
-
ऋषियों, संतों आदि की वह अवस्था जिसमें उनकी संज्ञा या चेतना नष्ट हो जाती है और वे अपने प्राण का त्याग कर देते हैं
उदाहरण
. महर्षि दधिचि ने देव कल्याण हेतु समाधि ले ली थी । - आरोप
-
योग साधन की चरमावस्था
उदाहरण
. संत समाधि में लीन हैं । - प्रतिज्ञा
-
वह स्थान जहाँ किसी (विशेषकर प्रसिद्ध व्यक्ति) का मृत शरीर या अस्थियाँ आदि गाड़ी गई हों
उदाहरण
. राजघाट में गाँधीजी की समाधि है । - प्रतिशोध , बदला
- विवाद का अंत करना , झगड़ा मिटाना ९
- कोई असंभव या असाध्य कार्य करने के लिये उद्योग करना , कठिनाइयों में धैर्य के साथ उद्योग करना
- ईश्वर के ध्यान में मग्न होना
- चुप रहना , मौन
- योग-साधना का चरम फल, जिसमें मनुष्य सब क्लेशों से मुक्त होकर अनेक प्रकार की शक्तियाँ प्राप्त करता है, यह चार प्रकार की कही गई हैं-संप्रज्ञात, सवितर्क, सविचार और सानन्द, क्रि० प्र०-लगना, -लगाना
- निद्रा , नींद
- योग
-
योग का चरम फल, जो योग को आठ अंगों में से अंतिम अंग है और जिसकी प्राप्ति सबके अंत में होती है
विशेष
. इस अवस्था में मनुष्य सब प्रकार के क्लेशों से मुक्त हो जाता है, चित्त की सब वृत्तियाँ नष्ट हो जाती हैं, बाह्य जगत् से उसका कोई संबंध नहीं रहता, उसे अनेक प्रकार की शक्तियाँ प्राप्त हो जाती हैं और अंत में कैवल्य की प्राप्ति होती है । योग दर्शन में इस समाधि के चार भेद बतलाए हैं—संप्रज्ञात समाधि, सवितर्क समाधि, सविचार समाधि ओर सानंद समाधि । समाधि की अवस्था में लोग प्रायः पद्मासन लगाकर और आँखें बंद करके बैठते हैं, उनके शरीर में किसी प्रकार की गति नहीं होती; और ब्रह्म में उनका अवस्थान हो जाता है । विशेष दे॰ 'योग' ३६ और ३८ । - किसी मृत व्यक्ति की अस्थियाँ या शव जमीन में गाड़ना , क्रि॰ प्र॰—देना
- वह स्थान जहाँ इस प्रकार शव या अस्थियाँ आदि गाड़ी गई हों , छतरी
- काव्य का एक गुण जिसके द्वारा दो घटनाओं का दैवसंयोग से एक ही समय में होना प्रकट होता है और जिसमें एक हो क्रिया का दोनों कर्त्ताओं के साथ अन्वय होता है
-
एक प्रकार का अर्थालंकार जो उस समय माना जाता है जब किसी आकस्मिक कारण से कोई कार्य बहुत ही सुगमतापूर्वक हो जाता है
उदाहरण
. हरि प्रेरित तेहि अवसर चले पवन उनचास । . मीत गमन अवरोध हित सोचत कछू उपाय । तब ही आकस्मात तें उठी घटा घहराय । १८ - साथ मिलाना या करना (को॰) १९
- गरदन का जोड़ या उसकी एक विशेष अवस्था (को॰)
- दुर्भिक्ष के समय अनाज बचाकर रखना , अन्न संचय (को॰)
- तपस्या (को॰)
- पूर्ति , संपन्नता (को॰)
- प्रतिदान (को॰)
- सहारा , आश्रय (को॰)
- इंद्रियनिरोध (को॰)
- सत्तरहवाँ कल्प (को॰)
समाधी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसमाधी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसमाधी के ब्रज अर्थ
समाधि
स्त्रीलिंग
-
ध्यान , योग की क्रिया विशेष , यह क्रिया दो प्रकार की होती है, एक सातितय समाधि, जिसमें ध्याता और ध्येय का ज्ञान रहता है, दूसरी निरतिशय समाधि , इसमें वेदांतियों को अंतिम अनुभव मात्र रह जाता है
उदाहरण
. जिहिं सुख को समाधि सिव साधी।
समाधी के मैथिली अर्थ
समाधि
संज्ञा
- योगक एक क्रियाः चित्तकें एक बिन्दु पर दृढ रखनाइ
- दृढ़ ध्यान
- गोरि, कबर
- अन्तिम संस्कारक स्थल, विशेषत: साधु-संन्यासीक
- मृत्यु
Noun
- trance in yoga.
- meditation.
- tomb, mausoleum, sepulchre.
- memorial site of cremation.
- death.
समाधी के मालवी अर्थ
समाधि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ईश्वर के ध्यान में मग्न होना, योग साधना का चरम फल, ध्यान, किसी का स्मरण।
समाधि के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा