समागत

समागत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

समागत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • arrived
  • returned

समागत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसका आगमन हुआ हो, आगत, आया हुआ

    उदाहरण
    . उन्होंने समस्त समागत सज्जनों की यथेष्ट अभ्यर्थना की।

  • प्रत्यावर्तित, वापस आया हुआ
  • जो संयुक्त स्थिति में हो
  • मिला हुआ, सम्मिलित

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोष्ठी, समिति, समूह, दल
  • बिना पहले से तिथि, समय आदि की सूचना दिए हुए घर में अचानक या बताकर आ पहुँचने वाला कोई प्रिय अथवा सत्कार योग्य व्यक्ति

    उदाहरण
    . समागत का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है क्योंकि अतिथि देवतुल्य होते हैं।

समागत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

समागत के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • एक ठाम आएल, जुटल

Adjective

  • come together, assembled.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा