samaaj meaning in english
समाज के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- society
- community
समाज के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक स्थान पर रहने वाले लोगों का वर्ग या समुदाय, समूह, संघ, गरोह, दल
उदाहरण
. कोली समाज ने रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया । - समाज या जनसमूह के बैठने के उपयुक्त स्थान
- किसी विशेष उद्देश्य से स्थापित की गई संस्था या सभा, गोष्ठी; मंडली
- हाथी
-
एक ही स्थान पर रहनेवाले अथवा एक ही प्रकार का व्यवसाय आदि करनेवाले वे लोग जो मिलकर अपना एक अलग समूह बनाते हैं, समुदाय, लोगों का वह समूह जिनका जातीय या सांस्कृतिक या धार्मिक विशिष्टता सामूहिक एक ही हो जैसे,—शिक्षित समाज, ब्राह्मण समाज
उदाहरण
. वैदिक हिंदू समाज भी अनेक देवताओं की पूजा करता था । -
वह संस्था जो बहुत से लोगों ने एक साथ मिलकर किसी विशिष्ट उद्देश्य की पूर्ति के लिये स्थापित की हो, सभा, जैसे,—संगीत समाज, साहित्य समाज
उदाहरण
. पंडित जसराज संगीत समाज के गणमान्य लोगों में से एक हैं । - प्राचुर्य, समुच्चय, संग्रह
- एक प्रकार का ग्रहयोग
- मिलना, एकत्र होना
समाज के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसमाज के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसमाज के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसमाज के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- संघ, समुदाय सभा
समाज के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- समान भाव से कार्य करने वालों का समूह; संघटित संस्था
Noun, Masculine
- community,society.
समाज के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जातीय वर्ग, एक जाति या उद्देश्य वाले मनुष्यों का समूह
समाज के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
जातीय संस्था , समुदाय , दल
उदाहरण
. ध्या सुरासुर सिद्ध समाज महेसहु आदि महामुनि ग्यानी । -
सभा , समूह
उदाहरण
. फूले फले हरे लखे, उपवन बिपिन समाज । - हाथी
समाज के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- जीवनक्रममे परस्पर आश्रित लोकसभक समरस समुदाय
- दल, मण्डली
- सङ्गम, सङ्ग, मिलन
Noun
- society, community.
- association, company.
- union.
समाज के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- समूह, जाति समाज।
अन्य भारतीय भाषाओं में समाज के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
समाज - ਸਮਾਜ
गुजराती अर्थ :
समाज - સમાજ
समुदाय - સમુદાય
व्यवस्थित जन समूदाय - વ્યવસ્થિત જન સમૂદાય
जनता - જનતા
मंडली - મંડલી
सभा - સભા
एक धर्म के आचारवाळो जन समुदाय - એક ધર્મ કે આચારવાળો જન સમુદાય
उर्दू अर्थ :
गिरोह - گروہ
अंजुमन - انجمن
मुआशरा - معاشرہ
समाज - سماج
कोंकणी अर्थ :
समाज
समिती
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा