samaanaa meaning in hindi

समाना

  • स्रोत - संस्कृत

समाना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • अंदर आना, किसी के अंदर पहुँचकर भर जाना, लीन हो जाना

    उदाहरण
    . तासु तेज प्रभु बदन समाना। सुर मुनि सबहि अचंभौ माना। . यह समाचार सुनते ही सबके हृदय में आनंद समा गया।

  • भरना, अटना

    उदाहरण
    . इस घड़े में तीन लीटर पानी समाता है।

  • पहुँचना, कहीं से चलकर आना

    उदाहरण
    . नदियाँ समुद्र में समा गईं।

  • व्याप्त होना

    उदाहरण
    . मन में डर समाना।


सकर्मक क्रिया

  • किसी के अंदर रखना, भरना, अटाना

    उदाहरण
    . ये सब चीज़ें इसी बॉक्स के अंदर समा दो।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा