samaanaadhikaran meaning in english

समानाधिकरण

समानाधिकरण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

समानाधिकरण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see समाणाधिकार
  • apposition, coordination

समानाधिकरण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (व्याकरण) एक ही कारक विभक्ति से युक्त शब्द या पद

    उदाहरण
    . जैसे- देश के महान क्रांतिकारी भगत सिंह को सभी याद करते हैं, यहाँ 'देश के महान क्रांतिकारी' पद 'भगत सिंह' का समानाधिकरण है क्योंकि 'को' विभक्ति दोनों पक्षों पर लगती है।

  • समान वर्ग या श्रेणी, समान आधार, समान स्थान या परिस्थिति

विशेषण

  • समान आधारवाला, एक ही श्रेणी या वर्ग का, एक ही कारक विभक्ति से युक्त

समानाधिकरण के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

समानाधिकरण के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अभेद सम्बन्धे परस्पर अन्वित, तादात्म्यसम्बन्धबाला, जेना 'नील कमल' मे नील आ कमल

Adjective

  • in apposition.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा