samaanaadhikaran meaning in maithili

समानाधिकरण

समानाधिकरण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

समानाधिकरण के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अभेद सम्बन्धे परस्पर अन्वित, तादात्म्यसम्बन्धबाला, जेना 'नील कमल' मे नील आ कमल

Adjective

  • in apposition.

समानाधिकरण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see समाणाधिकार
  • apposition, coordination

समानाधिकरण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (व्याकरण) एक ही कारक विभक्ति से युक्त शब्द या पद

    उदाहरण
    . जैसे- देश के महान क्रांतिकारी भगत सिंह को सभी याद करते हैं, यहाँ 'देश के महान क्रांतिकारी' पद 'भगत सिंह' का समानाधिकरण है क्योंकि 'को' विभक्ति दोनों पक्षों पर लगती है।

  • समान वर्ग या श्रेणी, समान आधार, समान स्थान या परिस्थिति

विशेषण

  • समान आधारवाला, एक ही श्रेणी या वर्ग का, एक ही कारक विभक्ति से युक्त

समानाधिकरण के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा