समांतर

समांतर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

समांतर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • parallel

समांतर के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • समानांतर, समनि अंतरवाला
  • जो एक सिरे से दूसरे सिरे तक बराबर समान अंतर पर रहें

    उदाहरण
    . इस स्टेशन से अगले स्टेशन तक समांतर रेल पटरियाँ बिछाई जा रही हैं ।

  • (दो या अधिक रेखाएँ) जो एक सिरे से दूसरे सिरे तक समान अंतर पर रहें; समदिशीय; (पैरेलल)
  • बराबर
  • समांतरालीय
  • समवर्ती; समस्थित

क्रिया-विशेषण

  • समान अंतर पर

    उदाहरण
    . इन दोनों रेल पटरियों को समांतर बिछाया जा रहा है ।

समांतर के मैथिली अर्थ

समान्तर

  • दे. समानान्तर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा