समावेश

समावेश के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

समावेश के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक साथ या एक जगह रहना
  • एक पदार्थ का दूसरे पदार्थ के अंतर्गत होना, जैसे,—इस एक ही आपत्ति में आपकी सब आपत्तियों का समावेश हो जाता है
  • चित्त को किसी एक ओर लगाना, मनोनिवेश
  • मिलना, साहचर्य
  • घुसना, प्रवेश करना
  • प्रेतावेश
  • प्रणयोन्माद, भावावेश
  • मतैक्य
  • व्याप्त होना

समावेश के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

समावेश के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • inclusion, entry, incorporation
  • pervasion, permeation
  • hence समावेशित (a)

समावेश के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पदार्थ का दूसरे पदार्थ के अन्तर्गत होना, प्रवेश

समावेश के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • प्रवेश , पैसार , द्वार ; मिलाव , मनोनिवेश

समावेश के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अँटनाइ, समएनाइ

Noun

  • accommodation.

समावेश के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा