samajhanaa meaning in hindi

समझना

  • स्रोत - संस्कृत

समझना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • किसी बात को अच्छी तरह जान लेना , अच्छी तरह मन में बैठाना , भले भाँति हृदयंगम करना , अच्छी तरह ध्यान में लाना , ज्ञान प्राप्त करना , बोध होना , बूझना , जैसे,—मैने जो कुछ कहा, वह तुम समझ गए होगे
  • ख्याल में आना , ध्यान में आना , विचार में आना , जैसे,—(क) मै समझता हुँ कि अब तुम्हारी समझ में यह बात आ गई होगी , (ख) तुम समझे न हो तो फिर समझ लो , संयों॰ क्रि॰—जाना , —पड़ना , —रखना , —लेना

समझना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

समझना से संबंधित मुहावरे

  • समझ बूझकर

    अच्छी तरह जानकर , ज्ञानपूर्वक , जैसे,—तुमने बहुत समझ बूझकर यह काम किया है

  • समझ रखना

    अच्छी तरह जान लेना, भली-भाँति हृदयंगम करना

  • समझ लेना

    बदला लेना, प्रतिशोध लेना

अन्य भारतीय भाषाओं में समझना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

समझना - ਸਮਝਨਾ

गुजराती अर्थ :

समजवुं - સમજવું

जाणवुं, अर्थ करवो - જાણવું, અર્થ કરવો

खरा-खोटानी तुलना करवी - ખરા-ખોટાની તુલના કરવી

विचार करवो - વિચાર કરવો

उर्दू अर्थ :

समझना - سمجھنا

ग़ौर करना - غور کرنا

कोंकणी अर्थ :

समजप

चिंतन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा