समस्या

समस्या के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

समस्या के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कठिन अवसर या प्रसंग, कठिनाई, मुसीबत, संकट

    उदाहरण
    . इस समय तो उनके सामने कन्या के विवाह की एक बड़ी समस्या उपस्थित है।

  • वह उलझन वाली विचारणीय बात जिसका निराकरण सहज में न हो सके, उलझन, दुविधा, असमंजस

    उदाहरण
    . बेरोज़गारी देश के सामने एक बहुत बड़ी समस्या है । . पहले इस समस्या को सुलझाइए।

  • किसी शलोक या छंद आदि का वह अंतिम पद या टुकड़ा जो पूरा श्लोक या छंद बनाने के लिए तैयार करके दूसरों को दिया जाता है और जिसके आधार पर पूरा श्लोक या छंद बनाया जाता है
  • पहेली
  • संघटन
  • मिलाने की क्रिया, मिश्रण
  • मिलने की क्रिया या भाव, मिलन

समस्या के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a problem
  • the last portion or line of a metrical composition which is meant for completion in the same metre by a competitor

समस्या के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जटिलता

समस्या के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी पद का अंतिम चरण जो उसकी पूर्ति के लिए दिया जाय

Noun, Feminine

  • कठिन अवसर, कठिन प्रसंग

समस्या के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विषम स्थिति
  • काव्य रचना शक्ति की प्रतियोगिता में किसी छंद का एक छोटा सा भाग जो शेष भाग को पूरा करने के लिए दिया जाय

Noun, Feminine

  • Problem
  • in the contest of poetic composition, a small portion of a verse given to fill up the rest

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा