संभावना

संभावना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

संभावना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कल्पना, भावना, अनुमान, फर्ज
  • पूजा, आदर, सत्कार
  • किसी बात के हो सकने का भाव, हो सकना, मुमकिन होना
  • योग्यता, पात्रता, काबिलीयत
  • ख्याति, प्रसिद्धि, नामवरी
  • प्रतिष्ठा, मान, इज्जत
  • एक अलंकार जिसमें किसी एक बात के होने पर दूसरी बात का होना निर्भर कहा जाता है

    उदाहरण
    . सहस जीभ जौ होय, तौ बरनै जस आप को । ८ . एहि बिधि उपजै लच्छि जब होइ सोय समतूल ।

  • संदेह
  • प्रेम ,
  • प्राप्ति, उपलब्धि
  • एक संभावित विकल्प
  • किसी घटना या बात से संबंधित वह अवस्था जिसमें वह घटना घटित हो सकती हो या वह बात पूरी हो सकती हो
  • एक संभावित विकल्प

    उदाहरण
    . ऋण चुका न पाने की स्थिति में दिवालियापन भी एक संभावना है ।

  • किसी घटना या बात से संबंधित वह अवस्था जिसमें वह घटना घटित हो सकती हो या वह बात पूरी हो सकती हो

    उदाहरण
    . मौसम विभाग की सूचना के अनुसार आज भारी बारिश होने की संभावना है ।

  • किसी घटना या बात के संबंध में वह स्थिति जिसमें उसके पूर्ण होने की आशा हो; (पॉसिबिलिटी)
  • होने का भाव; कल्पना; अनुमान
  • ठीक या पूरा करना
  • योग्यता; पात्रता
  • किसी घटना या बात के संबंध की वह स्थिति जिसमें उस घटना के घटित होने या उस बात के पूरे होने की शक्यता होती है, ऐसा जान पड़ता है कि अमुक घटना या बात होना बहुत कुछ संभव प्रतीत होता है (पॉसिबिलिटी)
  • साहित्य में, उक्त के आधार पर एक प्रकार का अलंकार जिसमें इस बात का उल्लेख होता है कि यदि अमुक बात हो जायतोअमुक बात हो सकती है, जैसे- एहि विधि उपजै लच्छि जब होइ सीय सम तूल, -तुलसी, ३ दे० ' संभावन '

संभावना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

संभावना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • possibility, probability, likelihood

संभावना के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • अनुमान , कल्पना , भावना ; अलंकार विशेष

    उदाहरण
    . जहें कीजे संभावना, सो उत्प्रेक्षा जानि ।

संभावना के मैथिली अर्थ

सम्भावना

संज्ञा

  • घटित होएबाक अनुकूल स्थिति, आशङ्का

Noun

  • likelihood; apprehension.

संभावना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा