samdarshii meaning in hindi
समदर्शी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह जो सब मनुष्यों, स्थानों और पदार्थो आदि को समान दृष्टि से देखता हो, जो देखने में किसी प्रकार का मेदभाव न रखता हो, सव को एक सा देखनेवाला
समदर्शी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसमदर्शी के ब्रज अर्थ
विशेषण
-
समान दृष्टि से देखने वाला, पक्षपात शून्य
उदाहरण
. समदरशी है नाम तुम्हारी। . समदरशी है नाम तुम्हारी।
अन्य भारतीय भाषाओं में समदर्शी के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
समदरशी - ਸਮਦਰਸ਼ੀ
गुजराती अर्थ :
समदर्शी - સમદર્શી
निष्पक्ष - નિષ્પક્ષ
उर्दू अर्थ :
यकनज़र - یک نظر
कोंकणी अर्थ :
समदर्शी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा