समझौता

समझौता के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

समझौता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a compromise, understanding
  • pact, agreement, settlement

समझौता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आपस का वह निपटारा जिसमें दोनों पक्षों को कुछ न कुछ दबना या स्वार्थत्याग करना पड़े, राज़ीनामा

    उदाहरण
    . कश्मीर मसले पर भारत पाक समझौता आवश्यक है।

  • लेन-देन, विवाद आदि से संबंधित पक्षों में निपटारा या निर्णय कराना, परस्पर मेलमिलाप, सुलह, संधि
  • राज्यों, दलों, आदि में होने वाला यह निश्चय कि अब हम आपस में नहीं लड़ेंगे और मित्रतापूर्वक रहेंगे अथवा अमुक क्षेत्रों में अमुक प्रकार से व्यवहार करेंगे

    उदाहरण
    . दो राज्यों के बीच समझौता हुआ कि वे एक दूसरे के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे।

  • कोई काम करने के लिए दो या कई पक्षों में होने वाला, विशेषकर लिखित एवं क़ानून द्वारा प्रवर्तनीय ठहराव या निश्चय

समझौता के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

समझौता के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आपस का निवटारा

समझौता के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दोनों पक्ष की सहमति से विवाद का समाधान, एकवाक्यता, संधि

Noun

  • understanding, compromise, reconciliation.

अन्य भारतीय भाषाओं में समझौता के समान शब्द

गुजराती अर्थ :

सुलेह - સુલેહ

समजवुं ते - સમજવું તે

मानी लेवुं ते - માની લેવું તે

खुलासो - ખુલાસો

शिखामण - શિખામણ

सलाह - સલાહ

समजूती - સમજૂતી

मेळ - મેળ

उर्दू अर्थ :

समझौता - سمجھوتہ

क़रार - قرار

कोंकणी अर्थ :

समजूतदारी

संधी

पंजाबी अर्थ :

समझौता - ਸਮਝੌਤਾ

करार - ਕਰਾਰ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा