संपादकीय

संपादकीय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

संपादकीय के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह लेख या टिप्पणी जो संपादक द्रारा लिखा गया हो, अग्रलेख, (अं॰ एडिटोरियल)
  • पत्र, पत्रिका आदि में उसके संपादक द्वारा लिखा हुआ लेख

    उदाहरण
    . मैं इस पत्रिका का सम्पादकीय पढ़ना पसंद करूँगा।

  • किसी पत्र, पत्रिका आदि में संपादक द्वारा लिखी गई टिप्पणी
  • अग्रलेख; वक्तव्य

विशेषण

  • सम्पादक का या सम्पादक संबंधी

    उदाहरण
    . मैं सम्पादकीय लेख पढ़ रहा हूँ ।

  • संपादक-संबंधी, संपादक का
  • स्वयं संपादक का लिखा हुआ, वि० संपादक द्वारा लिखी हुई टिप्पणी या अग्रलेख

संपादकीय के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • (an) editorial

संपादकीय के मैथिली अर्थ

सम्पादकीय

  • पत्र-पत्रिकामे सम्पादकक वक्तव्य/टिप्पणी
  • editorial.

अन्य भारतीय भाषाओं में संपादकीय के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

संपादकी - ਸੰਪਾਦਕੀ

गुजराती अर्थ :

संपादकीय - સંપાદકીય

अग्रलेख - અગ્રલેખ

तंत्रीलेख - તંત્રીલેખ

उर्दू अर्थ :

इदारिया - اداریہ

कोंकणी अर्थ :

संपादकीय

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा