संपन्न

संपन्न के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

संपन्न के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • prosperous, rich
  • well-off
  • completed, accomplished

संपन्न के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • पूरा किया हुआ, पूर्ण, सिद्ध, साधित, सुकम्मल
  • सहित, युक्त, भरा पूरा

    उदाहरण
    . ससिसंपन्न सोह महि कैसी ।

  • जिसे कुछ कमी न हो, धन धान्य से पूर्ण, खुशहाल
  • धनी, दौलतमंद
  • ठीक, उचित, सही
  • पूर्ण विकसित, परिपक्व
  • प्राप्त, हासिल
  • घटित, जो हुआ हो
  • भाग्यशाली

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुस्वादु भोजन, व्थंजन
  • शिव
  • धन दौलत

संपन्न के अंगिका अर्थ

सम्पन्न

विशेषण

  • साधित, पूरा किया हुआ

संपन्न के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • पूर्ण , सहित ; धनवान

    उदाहरण
    . सत्य सील संपन्न सुमूरति ।

संपन्न के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • धनवान्, समृद्ध
  • नीक जकाँ बढ़ल/उपजल (फसिल); विप, विपन्न
  • निष्पन्न,सिद्ध

Adjective

  • rich, wealthy.
  • well-grown, well-developed.
  • accomplished, finished.

अन्य भारतीय भाषाओं में संपन्न के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

मुकम्मल - مکمل

पुर - پُر

ख़ुशहाल - خوش حال

पंजाबी अर्थ :

मुकम्मल - ਮੁਕੱਮਲ

अमीर - ਅਮੀਰ

खुशहाल - ਖੁਸ਼ਹਾਲ

गुजराती अर्थ :

संपन्न - સંપન્ન

युक्त - યુક્ત

सहित - સહિત

श्रीमंत - શ્રીમંત

वैभवशाळी - વૈભવશાળી

कोंकणी अर्थ :

संपूर्ण

पुराय

संपन्न

श्रीमंत

गिरेस्त

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा