समवाय

समवाय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

समवाय के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • collection, company
  • concourse
  • concomitance

समवाय के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समूह, झुंड
  • न्यायशास्त्र के अनुसार तीन प्रकार के संबंधों में से एक प्रकार का संबंध, न्यायशास्त्रानुसार नित्य संबंध, वह संबंध जो अवयवी के साथ अवयव का, गुणी के साथ गुण का अथवा जाति के साथ व्यक्ति का होता है

    विशेष
    . इस प्रकार का संबंध एक प्रकार का धर्म या गुण माना गया है। ऐसा संबंध नष्ट नहीं होता; इसी से इसको नित्य संबध भी कहते हैं।

  • व्यापारियों या व्यवसायियों का वह समूह या दल जो एक साथ मिलकर कोई व्यापार या व्यवसाय करता हो, नियमों के अधीन कोई व्यापारिक संस्था, (कंपनी)
  • सम्मिश्रण, संयोग, समष्टि
  • संख्या, समुच्चय, राशि, ढेर
  • घनिष्ठ संबंध या लगाव, संसक्ति

समवाय के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

समवाय के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राशि
  • समष्टि

Noun, Masculine

  • multitude, corpus, mass, assemblage.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा