samvedya meaning in hindi

संवेद्य

संवेद्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

संवेद्य के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • अनुभव करने योग्य, प्रतीत करने योग्य, मन में मालूम करने लायक़
  • (बात या विषय) जिसका अनुभव या ज्ञान कराया जा सकता हो, दूसरी को अनुभव कराने योग्य, जताने योग्य, बताने लायक़
  • दूसरों के दुख आदि से प्रभावित होनेवाला
  • संवेदना के रूप में जिसकी अनुभूति या ज्ञान हो सकता हो, समझने योग्य

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दो नदियों का संगम
  • एक तीर्थ

संवेद्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • sensible
  • perceptible (through senses)
  • worth experiencing

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा