सनाह

सनाह के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सनाह के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कवच, सुरक्षा

सनाह के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • helmet, head-armour

सनाह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कबच, बकतर

    उदाहरण
    . उठि उठि पहिरि सनाह अभागे । जहँ तहँ गाल बजावन लागे ।

सनाह के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कवच , बख्तर

    उदाहरण
    . बहुत सनाह समर सर बेधे ।

  • सनाथ

    उदाहरण
    . इक बिरह दुखी नृप नग्र माह आयो अचान बो०/१४५

सनाह के मगही अर्थ

विशेषण

  • दे.'सनहवा'

सनाह के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • सन बाला (आम आदि)

Adjective

  • fibrous.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा