sanchaarii meaning in english
संचारी के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- communicable
- mobile, moving
- an auxiliary sentiment in Poetics which strengthens the main sentiment (also called संचारी भाव)
संचारी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक मिश्रित गंधद्रव्य जिसके जलने से सुगंधित धुआँ निकलता है
- धूप नामक गंध द्रव्य
- धूप का उठा हुआ धूम्र (को॰)
- साहित्य में वे भाव जो मुखभाव की पुष्टि या सहायता करते हैं
- बिना पहले से तिथि, समय आदि की सूचना दिए हुए घर में अचानक या बताकर आ पहुँचने वाला कोई प्रिय अथवा सत्कार योग्य व्यक्ति
- वायु , हवा
- एक मिश्रित गंधद्रव्य जिसके जलने से सुगंधित धुआँ निकलता है
-
साहित्य में वे भाव जो रस के उपयोगी होकर जल की तरंगों की भाँति उनमें संचरण करते हैं
विशेष
. ऐसे भाव मुख्य भाव की पुष्टि करते हैं और समय समय पर सुख्य भाव का रूप धारण कर लेते हैं । स्थायी भावों की भाँति ये रससिद्धि तक स्थिर नहीं रहते, बल्कि अत्यंत चंचलतापूर्वक सब रसों में संचरित होते रहते हैं । इन्हीं को व्यभिचारी भाव भी कहते हैं । साहित्य में नीचे लिखे ३३ संचारी भाव गिनाए गए हैं—निर्वेद, ग्लानि, शंका, असूया, श्रम, मद, धृति, आलस्य, विषाद, मति, चिंता, मोह, स्वप्न, विबोध, स्मृति, आमर्ष, गर्व, उत्सुकता, अवहित्था, दीनता, हर्ष, ब्रोड़ा, उग्रता, निंदा, व्याधि, मरण, अपस्मार, आवेग, त्रास, उन्माद, जड़ता, चप- लता और वितर्क । - अस्थिरता , चंचलता , क्षणस्थायित्व
- संगीत शास्त्र के अनुसार किसी गीत के चार चरणों में से तीसरा चरण
- आगंतुक
- प्रायः सर्वत्र चलता रहने वाला वह तत्व जो सारी पृथ्वी पर व्याप्त है और जिसमें प्राणी साँस लेते हैं
विशेषण
- संचरण करनेवाला, गति- शील, अस्थिर
- संसर्ग या छूत से फैलने वाला या जिसका संक्रमण होता हो (रोग)
- संक्रामक, जैसे, रोग
- चढ़ने उतरनेवाला, जैसे, स्वर
- दुर्गम
- वंश- परंपरागत, आनुवंशिक
- क्षणस्थायी
- संलग्न, लगा हुआ
- जिसमें गति हो या जो चलायमान हो
- प्रवेश करनेवाला
- घूमनेवाला, भ्रमण करनेवाला
संचारी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसंचारी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसंचारी के मैथिली अर्थ
सञ्चारी
विशेषण
- गति
- प्रसार
- सूचनाओं का आदान-प्रदान
- नक्षत्र अथवा ग्रह का एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश
Adjective
- movement
- prevalance, spread
- communication
- crossing of sign of zodiac by a planet
संचारी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा