sanDaas meaning in awadhi
संडास के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लंबा-चौड़ा गड्ढा
- पाख़ाना
संडास के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a lavatory, latrine
संडास के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
कुएँ की तरह का एक प्रकार का गहरा पाख़ाना, शौचकूप
विशेष
. यह ज़मीन के नीचे खोदा हुआ एक प्रकार का गहरा गड्ढा होता है जिसका ऊपरी भाग ढका रहता है। केवल एक छिद्र बना रहता है जिस पर बैठकर मल त्याग करते हैं। मल उसी में जमा होता जाता है। अधिक दुर्गंध होने पर उसमें खारी, नमक आदि कुछ ऐसी चीजें छोड़ते हैं जिनमें मल गलकर मिट्टी हो जाता है। इसका प्रचार अधिकतर ऐसे नगरों में है, जिनमें नल नहीं होता और नित्य मल बाहर फेंकने में कठिनता होती है पर जब से नल का प्रचार हुआ, तब से इस प्रकार के पाख़ाने बंद होने लगे हैं।
संडास के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- शौच कूप
- बदबू
संडास के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
शौचालय जो कुएँ के रूप में होता है, शौचकूप
विशेष
. इसमें से मल कभी साफ़ नहीं किया जाता, किंतु साहार नमक डालकर मल नष्ट कर दिया जाता है।
संडास के मगही अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कुएँ की तरह का पाख़ाना
संडास के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पाखाना या टट्टी घर, संडास।
संडास के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा