संदीपन

संदीपन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

संदीपन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • ignition, burn, setting fire, vitalize
  • name of Sri Krishna's Guru
  • one of the five arrows of Kamdev

संदीपन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उद्दीप्त करने की क्रिया, उद्दीपन, प्रज्वलित करना
  • कृष्ण के गुरु का नाम, देखिए : 'सांदीपनि'
  • कामदेव के पाँच बाणों में से एक
  • उत्तेजित करने या उभाड़ने की क्रिया, अवस्था या भाव, विशेषकर, मनोभावों को जाग्रत तथा उत्तेजित करने की क्रिया, अवस्था या भाव
  • कामदेव के पाँच बाणों में से एक

    उदाहरण
    . कामदेव ने संदीपन से शिव की तपस्या भंग की थी।

  • उत्तेजित करने या उभाड़ने की क्रिया, अवस्था या भाव, विशेषकर, मनोभावों को जाग्रत तथा उत्तेजित करने की क्रिया, अवस्था या भाव
  • कामदेव के पाँच बाणों में से एक बाण का नाम
  • श्रीकृष्ण और बलराम को शिक्षा देने वाले एक ऋषि
  • श्रीकृष्ण और बलराम को शिक्षा देने वाले एक ऋषि
  • श्रीकृष्ण के गुरु का नाम

विशेषण

  • उद्दीपन करनेवाला, उत्तेजन करनेवाला
  • मनोवेगों को तीव्र करनेवाला
  • सुलगानेवाला, प्रज्वलित करनेवाला
  • मनोवेगों को तीव्र करनेवाला

संदीपन के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

संदीपन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक ऋषि, कृष्ण के गुरू

संदीपन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • उद्दीप्त करने की क्रिया , उद्दीपन ; श्री कृष्ण के गुरु जिनको श्री कृष्ण ने गुरुदक्षिणा में मृतक पुत्र लाकर दिया था

संदीपन के मैथिली अर्थ

सन्दीपन

संज्ञा

  • इजोत कएनाइ, दीप बारि प्रकाशित करब
  • उत्तेजन

Noun

  • lighting, illumination.
  • exciting.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा