संदूक़

संदूक़ के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

संदूक़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी, लोहे, चमड़े आदि का बना हुआ एक प्रकार का चौकोर आधान या पिटारा जिसमें प्रायः कपड़े, गहने आदि चीजें रखते हैं, पेटी, बकस, बक्सा

संदूक़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

संदूक़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a box
  • hence संदूकड़ी (nf)

संदूक़ के कन्नौजी अर्थ

संदूक, संदूख

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी या लोहे का बकस

संदूक़ के कुमाउँनी अर्थ

संदूक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी या लोहे का बक्सा जो कपड़े आदि रखने के काम आता है
  • वह लंबा बक्सा जिसमें मुर्दे दफ़न करने के लिए ले जाते हैं, ताबूत

संदूक़ के गढ़वाली अर्थ

संदूक, सिंदूक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी या लोहे का बक्सा
  • वस्त्र, आभूषण आदि रखने की पेटी

Noun, Masculine

  • box usually made of steel or wood; a chest kind of coffer to keep valuables.

संदूक़ के बुंदेली अर्थ

संदूक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी या लोहे का बक्सा जो कपड़े आदि रखने के काम आता है

संदूक़ के मैथिली अर्थ

सन्दूक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी का बड़ा बक्सा

Noun, Masculine

  • big wooden chest

संदूक़ के मालवी अर्थ

संदूक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी या धातु का बक्सा या चौकोर पेटी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा