sanguu.Dh meaning in hindi

संगूढ़

  • स्रोत - संस्कृत

संगूढ़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रेखा या लकीर आदि खींचकर निशान की हुई राशि या ढेर

    विशेष
    . प्राय: लोग अन्न या और किसी प्रकार की राशी लगाकर उसे रेखाओं से घेर या अंकित कर देते हैं, जिसमें यदि कोई उस राशि में से कुछ चुरावे, तो पता लग जाय। इसी प्रकार अंकित की हुई राशि को संगूढ़ कहते हैं।


विशेषण

  • पूर्णत: गुप्त या छिपाया हुआ
  • संकुचित, संक्षिप्त
  • मिला हुआ, संयुक्त
  • एकत्रित, राशीकृत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा