sankalpnaa meaning in angika
संकल्पना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- दृढ़ निश्चय करना, धार्मिक उद्देश्य से कुछ दान देना
संकल्पना के अँग्रेज़ी अर्थ
Transitive verb
- see संकल्पना
Noun, Feminine
- concept
संकल्पना के हिंदी अर्थ
संकलपना, सँकलपना
हिंदी ; सकर्मक क्रिया
- संकल्प करने की क्रिया
-
देखिए : 'संकलपना'
उदाहरण
. संकल्पि सिय रामहिं समर्पी सील सुख सोभामई। -
किसी बात का दृढ़ निश्चय करना
उदाहरण
. जैसी पति तेरे लिये मैं संकल्प्यो आप । तैसो तै पायो सुता अपने पुन्न प्रताप। - किसी धार्मिक कार्य के निमित्त कुछ दान देना, संकल्प करना
- किसी बात का संकल्प या दृढ़ निश्चय करना
- धार्मिक रीति से संकल्प या मंत्र पाठ करते हुए कोई चोज दान करना, इस प्रकार छोड़ देना मानों संकल्प करके दान कर दिया हो, उदा०-सुख संकलपि दुख सांबर लीन्हेंऊं- जायसी; मन में किसी बात की कल्पना या विचार करना, सोचना
अकर्मक क्रिया
- विचार करना, इच्छा करना, इरादा करना
-
संकल्प करना, त्याग करना, छोड़ देना
उदाहरण
. सुख सँकलपि दुख साँबर लीन्हेउँ।
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वासना, इच्छा, अभिलाषा
-
विशेष दृष्टान्त द्वारा ली गई या मिली हुई सामान्य वा अमूर्त कल्पना
उदाहरण
. शब्दतंत्र का प्रत्येक सिनसेट एक विशिष्ट संकल्पना को दर्शता है । - किसी विषय में मन में होने वाला कोई विचार या मत
- संकल्प करने की क्रिया या भाव
- धारणा
- इच्छा
- विचारपूर्ण तथा बौद्धिक अर्थ
- शब्द, प्रतीक आदि का लगाया हुआ सामान्य से भिन्न विचारपूर्ण तथा बौद्धिक अर्थ (कन्सेपशन)
संकल्पना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा