sa.nkarshaN meaning in hindi

संकर्षण

संकर्षण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - संकरषन

संकर्षण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खींचने की क्रिया
  • हल से जोतने की क्रिया
  • कृष्ण के भाई बलराम का एक नाम
  • एकादश रुद्रों में से एक रुद्र का नाम
  • बैष्णवों का एक संप्रदाय जिसके प्रवर्तक निंबाकचिर्य थे
  • आकर्षण
  • छोटा करना
  • शेषनाग
  • गर्व, घमंड, अहंकार
  • (क़ानून) अधिकार, उत्तरदायित्व आदि के विचार से किसी वस्तु या व्यक्ति के स्थान पर दूसरी वस्तु या व्यक्ति का नाम चढ़ाया जाना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की विद्या जिसमें किसी स्त्री के गर्भ को दूसरी स्त्री में स्थापित किया जाता था

    विशेष
    . देवकी के सातवें गर्भ को इसी विद्या द्वारा रोहिणी में स्थापित किया गया था, इसी से बलराम का एक नाम संकर्षण है।

संकर्षण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

संकर्षण के ब्रज अर्थ

संकरषन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खींचना
  • हल जोतना
  • श्रीकृष्ण के भाई बलराम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा