संकेत

संकेत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

संकेत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ, आँख, होंठ आदि उपांग के माध्यम से मनोभाव व्यक्त करने की चेष्टा, इशारा
  • चिन्ह

संकेत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a sign
  • signal
  • indication, hint
  • tip
  • token
  • rendezvous

संकेत के हिंदी अर्थ

सङ्केत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अपना मनोभाव प्रकट करने के लिए किया हुआ शारीरिक परिचालन या चेष्टा, इशारा, इंगित, जैसे—आँख या हाथ से किया जाने वाला संकेत

    उदाहरण
    . बहरों को संकेत से बात समझानी पड़ती है।

  • प्रेमी प्रेमिका के मिलने का पूर्वनिर्दिष्ट स्थान, वह स्थान जहाँ प्रेमी और प्रेमिका मिलना निश्चित करें, सहेट

    उदाहरण
    . नायिका संकेत स्थल पर नायक का बेसब्री से इंतजार कर रही थी।

  • कामशास्त्र संबंधी इंगित, शृंगार चेष्टा
  • प्रेमी और प्रेमिका द्वारा किया गया निश्चय
  • परंपरा, करार, ठहराव
  • व्यवस्था, विधान, शर्त
  • चिन्ह, निशान

    उदाहरण
    . रेडक्रॉस चिकित्सा क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण संकेत है।

  • वह बात जिनके सहारे किसी दूसरी बड़ी बात, घटना, रहस्य आदि का पता लगे, पते की बात

    उदाहरण
    . सरुष जानकी जानि कपि कहे सकल संकेत। दीन्हि मुदिका लोन्हि सिय प्रीति प्रतीति समेत।

  • न्याय, व्याकरण आदि में एक वृत्ति, यह शब्द या पद इस प्रकार का अर्थबोधन करे यह संकेत या इच्छा
  • वह चीज़ जो किसी को किसी प्रकार की निशानी या पहचान के लिए दी जाय (टोकन)
  • कोई कार्य प्रारंभ करें या न करें, हो रहा है या नहीं अथवा किस अवस्था में पहुँचा है, इसका सूचक

    उदाहरण
    . गाड़ी चलाते समय संकेत का ध्यान रखना चाहिए।

संकेत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

संकेत के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

संकेत के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इशारा

संकेत के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इशारा
  • चिन्ह

संकेत के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इशारा

    उदाहरण
    . राधा हरि हरि राधिका, बनि आए संकेत ।

  • चिन्ह
  • स्थान

संकेत के मैथिली अर्थ

सङ्केत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इशारा, इंगित
  • प्रतीक, परिचायकचिन्ह
  • सूचना, आभास
  • पता
  • गुप्त रूप से मिलन का स्थल

Noun, Masculine

  • hint, inkling
  • sign, symbol
  • indication
  • address
  • secret meeting place

संकेत के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मन के भाव प्रकट करने वाली कोई शारीरिक चेष्टा, इंगित, इशारा।

अन्य भारतीय भाषाओं में संकेत के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

इशारा - اشارہ

पंजाबी अर्थ :

संकेत - ਸੰਕੇਤ

निशान - ਨਿਸ਼ਾਨ

गुजराती अर्थ :

संकेत - સંકેત

इशारो - ઇશારો

चिह्न - ચિહ્ન

कोंकणी अर्थ :

कुरु

संकेत

चिह्न

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा