सन्निधान

सन्निधान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सन्निधान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • juxtaposition, proximity

सन्निधान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आमने सामने की स्थिति
  • निकटता, समीपता
  • रखना, धरना
  • स्थापित करना
  • किसी वस्तु के रखने का स्थान
  • वह स्थान जहाँ धन एकत्र किया जाय, निधि
  • दृष्टिगोचरता
  • ग्रहण करना, भार लेना
  • संमिश्रण ,
  • इंद्रियों का विषय

सन्निधान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सन्निधान के ब्रज अर्थ

संनिधान

पुल्लिंग

  • निकटता , समीपता, आमने सामने को स्थिति

पुल्लिंग

  • दे० 'संदेश'

    उदाहरण
    . सुख को निधान सेनापति सन्निधान जो है, मुकति निदान भगवान मानी भव हूँ ।

सन्निधान के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • समीप मे उपस्थिति

Noun

  • presence.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा