सनसनी

सनसनी के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

सनसनी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine, Imitative

  • thrilling sensation
  • excitement

सनसनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • संवेदन सूत्रों में एक प्रकार का स्पंदन , झनझनाहट , झुनझुनी , जैसे,—दवा पीते ही शरीर में सनसनी सी मालूम हुई
  • अत्यंत भय, आश्चर्य आदि के कारण उत्पन्न स्तब्धता , ठक रह जाने का भाव
  • उद्वेग , घबराहट , खलबली , क्षोभ , क्रि॰ प्र॰—फैलाना
  • दे॰ 'सनसनाहट'
  • सन्नाटा , नीरवता

सनसनी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सनसनी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हावा के वेग से शब्द होना

सनसनी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उत्तेजना

सनसनी के मगही अर्थ

सनसन्नी

संज्ञा

  • सनसन' शब्द होने का भाव; झनझनाहट, झुंझलाहट; स्तब्धता, आतंक, घबराहट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा