संस्करण

संस्करण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

संस्करण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ठीक करना, दुरुस्त करना, सजाना
  • शुद्ध करना, सुधार करना
  • परिष्कृत करना, सुंदर या अच्छे रूप में लाना
  • द्विजातियों के लिये विहित संस्कार करना
  • पुस्तकों की एक बार की छपाई, आवृत्ति (आधुनिक)
  • शवदाह करना

संस्करण के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

संस्करण के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुधारना, पुस्तकों की एक बार की छपाई

संस्करण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • परिशोधन, परिमार्जन
  • पुस्तकक छपाइमे खेप

Noun

  • refining, improving.
  • edition.

अन्य भारतीय भाषाओं में संस्करण के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

छाप - ਛਾਪ

गुजराती अर्थ :

संस्करण - સંસ્કરણ

आवृत्ति (ग्रंथनी) - આવૃત્તિ (ગ્રંથની)

उर्दू अर्थ :

एडीशन - ایڈیشن

बार - بار

कोंकणी अर्थ :

संस्करण

आवृत्ती

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा