संवरण

संवरण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

संवरण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • selection, liking
  • subjugation of passions
  • complication (in a dramatic plot)

संवरण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हटाना, दूर रखना, रोकना
  • बंद करना, ढाँकना
  • आच्छादित करना, छोपना
  • छिपाना, गोपन करना
  • छिपाव, दुराव
  • ढक्कन या परदा
  • घेरा, जिसके भीतर सब लोग न जा सकें, बाँध, बंद
  • सेतु, पुल,
  • किसी चित्रवृत्ति को दबाने या रोकने की क्रिया, निग्रह, जैसे,— क्रोध संवरण करना
  • गुदा के चमड़े की तीन परतों में से एक
  • कुरु के पिता का नाम
  • लेने के लिये पसंद करना, चुनना
  • कन्या का विवाह के लिये वर या पति चुनना
  • गुप्तभेद, रहस्य
  • कपट, व्याज, छद्म

संवरण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

संवरण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दबाएब, संरोध

Noun

  • resistence, suppression.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा